अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के चंद्रशेखर जूनियर हाईस्कूल गौहनियां, बंदनपुर के छात्र शशांक रंजन ने राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा (NMMS) में शानदार प्रदर्शन कर 35वीं रैंक हासिल की है। समरेंद्र कुमार के पुत्र शशांक ने 86 अंक प्राप्त कर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है। इस कामयाबी पर पूरे विद्यालय में खुशी का माहौल है। प्रधानाचार्या इंदू बाला ने इस सफलता का श्रेय शशांक की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। उन्होंने कहा कि शशांक ने अपनी लगन और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है, जो अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणा है।
शशांक की इस सफलता में गणित के शिक्षक दिलीप कुमार, विज्ञान शिक्षक मुबारक अली इदरीशी और सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका प्रिया शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है। स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में शशांक को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। स्कूल के प्रबंधक रामतिलक शर्मा और सर्वपंथ समादर मंच, तुगलकाबाद, नई दिल्ली से आए शौकत अली इदरीशी ने शशांक को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि अगर शशांक इसी तरह मेहनत करता रहा तो भविष्य में उसे बड़ी सफलता जरूर मिलेगी।
विज्ञान शिक्षक मुबारक अली इदरीशी ने बताया कि शशांक को कक्षा 9 से 12 तक हर महीने 1000 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी, जो हर साल 12,000 रुपये के हिसाब से सीधे उसके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की जाएगी। शशांक की इस सफलता से न सिर्फ उसके परिवार बल्कि पूरे स्कूल को गर्व है। प्रधानाचार्या ने बाकी छात्रों को भी शशांक से प्रेरणा लेकर मेहनत करने की सलाह दी है।